राजस्थान के जालौर जिले में एक युवक की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या

राजस्थान (Rajasthan) के जालौर जिले (Jalore district) से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जालौर जिले के आहोर पादरली गांव में एक 22 वर्षीय युवक की कुल्हाड़ी से काटकर बेहरमी से हत्या कर दी गई। घटना के बाद मौके पर तनाव बना हुआ है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं, जिले में 24 घंटों के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

आपको बता दें कि यह घटना बुधवारर शाम साढ़े 6 बजे के करीब हुई। आरोपियों ने पहले युवक पर पीछे से कुल्हाड़ी से हमवा किया, जिससे युवक नीचे गिर गया। आरोपियों ने पहले युवक का सिर काटा, फिर सिर उठाकर 150 फीट दूर फेंक दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक किशोर सिंह पुत्र मोहब्बत सिंह भोमिया राजपूत व आरोपी 50 वर्षीय सांकलाराम पुत्र खीमाराम भील दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। पुलिस इस मामले्