
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के लैलूंगा जिले (Lailunga District) में एक महीने पहले एक युवक की लाश मिली थी। इस मामले में पुलिस ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। युवक को उसी के माता-पिता ने लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला था। जिसके बाद शव को रोड के किनारे फेंककर रोड एक्सीडेंट की बात कहकर पुलिस को गुमराह करते रहे। हालांकि उनकी यह चालाकी ज्यादा दिन टिक न सकी। पुलिस ने आरोपी माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
इस बात का खुलासा करते हुए बताया ने बताया कि पूछताछ में आरोपी पिता कुहुरू और माँ करमवती ने बताया कि घटना 5 अप्रैल को हुई थी। टेकमणी हॉस्टल से घर आया था। यहाँ आने के बाद बाइक से घूम रहा था। इस पर उसकी मां करमवती ने उससे कहा था कि तुम पढ़ते नहीं हो। सिर्फ घूमते रहते हो, पढ़ाई किया करो। इससे वह भड़क गया। इसके बाद उसने विवाद शुरू कर दिया।
यह देख आरोपित पिता कुहुरू को गुस्सा आ गया और उसने बेटे को डंडे से तब तक पीटा, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। इस दौरान मां-बाप ने मिलकर उसका गला भी दबाया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौत के बाद दोनों ने शव को बोरे में भरकर और घर से 300 मीटर सड़क किनारे फेंक दिया था।