उत्तर प्रदेश के स्कूलों में ग्रीष्मावकाश

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के स्कूली बच्चों के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश का ऐलान (UP School Summer Vacation) कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी आदेश के अनुसार 20 मई से 15 जून तक विद्यालयों में अवकाश रहेगा। यह आदेश शिक्षा विभाग के नियंत्रणाधीन संचालित विद्यालयों/मान्यता प्राप्त विद्यालयों में लागू होगा। यह आदेश यूपी बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के सचिव ने जारी किया है।

स्कूलों में गर्मी की छुट्टी का फैसला बढ़ती गर्मी को देखते हुए लिया गया है। बढ़ते तापमान को देखते हुए स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। यूपी से पहले कई अन्य राज्यों में भी छुट्टियों का ऐलान किया जा चुका है। कई शहरों में भी प्रशासन ने अपने स्तर पर गर्मी की छुट्टियों का ऐलान किया है। प्रयागराज जिला प्रशासन ने कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के लिए यह आदेश भी जारी किया गया है।