
राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के पुष्प विहार इलाके (Pushp Vihar Area) के एक स्कूल में एक ई-मेल (E-mail) से बम की धमकी मिली है। कुछ दिनों के अंदर दिल्ली के किसी स्कूल में बम की यह तीसरी धमकी है। इस बार पुष्प विहार इलाके के अमृता स्कूल (Amrita School) में ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली है। बम की ख़बर मिलते ही दिल्ली पुलिस और अन्य टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। फिलहाल टीमें स्कूल के अंदर जांच कर रही हैं।
जानकारी के अनुसार अमृता स्कूल दक्षिणी दिल्ली के पुष्प विहार इलाके में स्थित है। स्कूल में आज सुबह 6 बजकर 33 मिनट पर बम की धमकी भरा ईमेल मिला। इसके बाद पूरा स्कूल प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया। इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई। बीडीटी के माध्यम से स्कूल की तलाशी ली गई लेकिन कुछ नहीं मिला।