
सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) ने आज 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एक दिन पहले डिजिलॉकर का सुरक्षा पिन जारी किया था। सुरक्षा पिन के जारी होने के ठीक एक दिन बाद सीबीएसई 12वीं रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। जिसे छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट https://results.cbse.nic.in से चेक कर सकते हैं।
इस साल सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में 87.33% छात्र पास हुए हैं। इस बार के रिजल्ट में 5.38 फीसदी की कमी आई है। त्रिवेंद्रम जोन का सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट 99.91% रहा है। वहीं, इस बोर्ड परीक्षा में लड़कियों का पास प्रतिशत 90.68 और लड़कों का 84.67% है, जो 6.01% बेहतर है। वहीं सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट में जेएनवी ने स्कूल श्रेणी में केवी 92.1% रहा है। यहां 1,12,836 छात्रों को 90 प्रतिशत से ज्यादा और 22,622 ने 95% से ज्यादा अंक हासिल किए हैं।