पाकिस्तान में धारा 144 लागू

इस्लामाबाद (Islamabad) में पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Prime Minister Imran Khan) की गिरफ्तारी के बाद प्रदर्शनकारी वाशिंगटन में पाकिस्तान के राजदूत के आवास के बाहर इकट्ठा हुए और इमरान खान के समर्थन में नारे लगाए। उनकी गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान रेंजर्स (Pakistan Rangers) खान को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें एक वैन में ले गए। इसके बाद, उनके समर्थकों ने रावलपिंडी में सेना मुख्यालय और लाहौर में कोर कमांडर के आवास पर धावा बोल दिया और पूरे पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद पूरे पाकिस्तान में धारा 144 लागू दी गई और इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गईं।

इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से न केवल पाकिस्तान बल्कि वाशिंगटन, कनाडा, लंदन, न्यूयॉर्क जैसे विभिन्न शहरों में उनके समर्थन में लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है। वाशिंगटन, न्यूयॉर्क और शिकागो सहित विभिन्न शहरों में इमरान खान की गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन देखा गया। मंगलवार (09 मई 2023) शाम को इमरान के समर्थक लंदन में पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर विरोध में जमा हो गए और हंगामा किया। बता दें कि पाकिस्तान में चल रहें विरोध के बीच पीटीआई के शाह महमूद कुरैशी ने देश भर में विरोध प्रदर्शन के दौरान लोगो से शांति बनाए रखने की अपील की।