
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरबा जिले (Korba District) में बुधवार सुबह (10 मई 2023) भीषण सड़क हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक कोरबा में एक कार और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई है। जिसमें चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और कार से शवों को बाहर निकाला। मरने वालों में पति पत्नी और उनके दो बच्चे शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के मोरगा चौकी क्षेत्र के फॉरेस्ट बैरियर के पास तेज रफ्तार कार और ट्रक में आमने- सामने टक्कर हो गई। जिससे कार सवार पति-पत्नी व उनके दो बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह घटना बुधवार सुबह करीब पाँच बजे हुई। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और शवों को कार से बाहर निकाला।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई। हादसे की जानकारी तुरंत मोरगा चौकी इंचार्ज को दी गई। मोरगा चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतक मनोज कुमार तिर्की अंबिकापुर का रहने वाला था। वह जगदलपुर में सरकारी विभाग में कार्यरत था। यह हादसा अंबिकापुर से जगदलपुर की ओर जाते समय हुआ। ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।