
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने चोटिल लोकेश राहुल की जगह विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए टीम में शामिल किया है। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान राहुल को हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान दाहिनी जांघ में चोट लगी थी। डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) 7 से 11 जून तक लंदन के ‘द ओवल’ में होगा।
बीसीसीआई ने सोमवार को एक बयान में कहा कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) के डब्ल्यूटीसी फाइनल में भाग लेने पर फैसला बाद में लिया जाए। उनादकट को आरसीबी के खिलाफ मैच से पहले एलएसजी के अभ्यास सत्र के दौरान कंधे में चोट लगी थी। बीसीसीआई की ओर से जारी बयान में सचिव जय शाह ने कहा, ‘अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने लोकेश राहुल की जगह ईशान किशन (डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए) को चुना है।’