
राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के जीबी पंत (GB Pant) अस्पताल परिसर में चार दिन पहले कथित तौर पर यौन उत्पीड़न (sexual harassment) का शिकार हुई एक महिला की रविवार को इलाज़ के दौरान मौत हो गई। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने इस बात की पुष्टि की है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि 40 वर्षीय पीड़िता जीबी पंत अस्पताल में काम करती थी। 4 मई की रात 10 बजे ड्यूटी खत्म करने के बाद वह घर के लिए निकली थी। अस्पताल परिसर में ही उसके परिचित ने उस पर जानलेवा हमला कर कथित तौर पर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। आरोपी युवक को पुलिस ने चंद घंंटों में ही गिरफ्तार कर लिया था।
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा था और रविवार को उसकी मौत हो गई।’ उन्होंने बताया कि मामले के संबंध में आईपी एस्टेट थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) और 323 (जानबूझकर नुकसान पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अधिकारी ने कहा कि पीड़िता आरोपी को जानती थी और उसे उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया था। आरोपी युवक पर आरोप है कि 4 मई को अस्पताल परिसर में ही महिला के सिर पर किसी भारी वस्तु से वार कर उसके दांत तोड़ दिए थे। युवक के अचानक हुए हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। बेहोशी की हालत में आरोपी ने महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को भी अंजाम दिया था। रेप की घटना को अंजाम देने के बाद युवक मौके से फरार हो गया। इस बाबत शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुसिल ने रेप और जानलेवा हमले की धाराओं में मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया था।