
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने आज सुबह कहा कि फिल्म द केरल स्टोरी (The Kerala Story) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में टैक्स फ्री (tax free) होगी। उन्होंने कहा कि यह फिल्म शिक्षित और जागरुक करती है, बच्चों और माता-पिता को यह फिल्म जरूर देखना चाहिए। गौरतलब है कि द केरल स्टोरी को लेकर विरोध और समर्थन दोनों है। फिल्म की कहानी लव जिहाद (love jihad) पर केंद्रीत है।
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि द केरल स्टोरी आतंकवाद, धर्मांतरण और लव जिहाद के घिनौने चेहरे को उजागर करती है। फिल्म बताती है कि क्षणिक भावुकता में लव जिहाद के जाल में फंसमें वाली बेटियाँ कैसे बर्बाद हो जाती है। फिल्म आतंकी के मंसूबे का भी पर्दाफाश करती है। यह फिल्म हमें जागरुक करती है।
सीएम ने कहा कि हम मध्य प्रदेश में धर्मांतरण के खिलाफ कानून पहले ही बना चुके हैं। लेकिन यह फिल्म जागरुक करती है, इस फिल्म को सभी को देखना चाहिए। माता-पिता को भी देखना चाहिए और बच्चों को भी देखना चाहिए। बेटियों को भी देखना चाहिए। इसलिए मध्य प्रदेश शासन इस फिल्म को टैक्स फ्री कर रही है।