
देहरादून (Dehradun) के 22 साल के मशहूर यूट्यूबर अगस्त्य चौहान (Famous YouTuber Agastya Chauhan) की बुधवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। अगस्त्य बाइक राइडर (bike rider) होने के साथ-साथ एक यूट्यूबर भी थे। बाइक ने ही उसे युवाओं के बीच अच्छी खासी शोहरत दिलाई थी। इस बाइक से वह कई स्टंट करते थे। उसका यूट्यूब पर प्रो राइडर 1000 नाम का चैनल है, जिसके लाखों सब्सक्राइबर हैं। आखिरी वीडियों उन्होंने दिल्ली रवाना होने से एक दिन पहले अपलोड किया था। बताया जा रहा है कि पुलिस ने हाल ही में उसके खिलाफ देहरादून में स्टंट करने के आरोप में कार्रवाई की थी। उसके पास कई बाइकें थीं।
अगस्त्य के पिता जितेंद्र चौहान पहलवान हैं। कुश्ती में कई मेडल जीत चुके हैं। उन्होंने बताया कि वह अपनी बेटी को विदेश भेजने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट जा रहे थे, तभी रास्ते में बेटे के साथ अनहोनी की जानकारी मिली। अगस्त्य की मौत की खबर से माता-पिता के साथ ही उसकी बहन का रोकर बुरा हाल है।