
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बालोद जिले (Balod District) में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहाँ धमतरी-कांकेर नेशनल हाइवे-30 (National Highway-30) पर तेज रफ्तार ट्रक और बोलेरो में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बारात से लौट रहे बोलेरो सवार 11 लोगों की मौत हो गई। हादसा बुधवार रात साढ़े दस बजे बालोद जिले के जगतरा से तीन किलोमीटर पहले हुआ। बोलेरो में 11 लोग सवार थे। मृतकों में चार पुरुष, पांच महिलाएँ और एक बच्चा शामिल है। मृतक धमतरी जिले के सोरम-भटगांव के निवासी है। इस घटना से शादी का जश्न मातम में बदल गया।
पुरूर थाना प्रभारी अरुण कुमार साहू ने बताया कि बुधवार को सोरम-भटगांव से बोलेरो में 11 लोग बारात में ग्राम मारकाटोला गए थे। वहाँ से रात में घर लौट रहे थे। बोलेरा को केशव साहू चला रहा था। शादी साहू परिवार में हुई थी। धमतरी-कांकेर नेशनल हाइवे पर जगतरा से तीन किलोमीटर पहले कांकेर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक और बोलेरा में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बोलेरो सवार दस लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इनमें 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक बच्चे ने धमतरी के निजी अस्पताल में दम तोड़ा। इस भीषण हादसे के बाद किसी का सिर तो किसी का हाथ शरीर से अलग हो गया था। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।