इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) का आधा सीजन खत्म हो चुका है। पिछले साल की तरह इस साल भी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने अबतक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। टीम ने 9 में से 5 मैच जीते हैं और 10 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। इसी बीच फ्रेंचाईजी को एक तगड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) चोट के कारण आईपीएल 2023 के बाकी बचे सीजन से बाहर हो गए हैं।
पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ फील्डिंग करते हुए उन्हें गंभीर चोट लगी थी। मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर फाफ डुप्लेसिस के कवर ड्राइव को बाउंड्री पर रोकने के दौरान राहुल की दाहिनी जांघ में चोट लगी थी। जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा और वे बल्लेबाजी के लिए भी नहीं आए थे।
राहुल आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मैच के बाद कैंप छोड़ देंगे और स्कैन के लिए मुंबई जाएंगे। ऐसे में राहुल की गैरमौजूदगी में उनकी जगह क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे। केएल के चोटिल होने के बाद क्रुणाल ने आरसीबी के खिलाफ शेष मैच में कप्तानी की थी।
राहुल की चोटिल होने से टीम इंडियन को भी तड़गा झटका लगा है। अगर उनकी चोट गंभीर है तो वह 7 जून से लंदन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में नहीं खेल पाएंगे। राहुल की तरह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम का हिस्सा रहे। जयदेव उनाकदट भी आईपीएल से बाहर हो गए हैं।