अमृतपाल सिंह की पत्नी को किया गिरफ्तार

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की पत्नी किरणदीप कौर (Kirandeep Kaur) को हिरासत में ले लिया गया है। वह लंदन (London) जाने की तैयारी कर रही थी, जब उन्हें अमृतसर हवाईअड्डे (Amritsar Airport) पर हिरासत में लिया गया। पुलिस उससे अमृतपाल सिंह के बारे में भी पूछताछ कर सकती है। अमृतपाल की पत्नी आज ही लंदन के लिए रवाना हो रही थी। दोपहार 1:30 बजे श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उनकी फ्लाइट थी। किरणदीप के खिलाफ अभी तक एक भी एफआईआर (FIR) दर्ज नहीं है, लेकिन पुलिस उसे नजरबंद भी कर सकती है।

अमृतपाल सिंह की पत्नी जालंधर (Jalandhar) के कुलारा गाँव की रहने वाली हैं। अमृतपाल सिंह ने इसी साल 10 फ़रवरी को उनसे शादी की थी। हालांकि किरणदीप का पूरा परिवार कुछ साल पहले लंदन चला गया था। उनके पास लंदन की नागरिकता है। हाल ही में पंजाब पुलिस की कार्रवाई के बीच उनका नाम सामने आया था। कहा जाता है कि वह खालिस्तान समर्थक संगठन बब्बर खालसा की एक्टिंग मेंबर हैं और संगठन के लिए धन एकत्र करती है। पुलिस और एजेंसी इस संबंध में सबूत को तलाश रही है।