
साउथ कोरियन सिंगर मून बिन (Moon Bin) के निधन की दुखद खबर सामने आई है। महज 25 की उम्र में मून बिन ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। गायक की मौत की पुष्टि उनके रिकॉर्ड लेबल ने की है। दक्षिण कोरियाई मीडिया रिपोर्ट्स (South Korean media reports) के मुताबिक, मून बिन बुधवार रात अपने अपार्टमेंट में बेहोशी की हालत में पड़े मिले थे।
मून बिन के निधन से फैन्स में शोक की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया पर सेलेब्स से लेकर फैन्स तक उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। पुलिस ने कहा, ‘प्रारंभिक जाँच के अनुसार, यह समझा जा रहा है कि उसने खुद अपनी जान ली है, हालांकि अब भी तक अटॉप्सी रिपोर्ट के बाद ही मौत की सही वजह सामने आएगी।’ मून बिन के रिकॉर्ड लेबल फैनटिआगो ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘मून बिन ने असमय ही हमारी दुनिया को अलविदा कह दिया है और अब वह आसमान में एक तारे की तरह चमकेंगे।’
आपको बता दें कि मून बिन ने 2015 में एस्ट्रो से डेब्यू किया था। उनके ग्रुप के दूसरे सदस्य जिनजिन, एमजे, चाइउन वू और यून सेन हा थे। मून बिन ने मून बिन एंड सान्हा के सबग्रुप के तहत भी कई परफॉर्मेंस दिए थे, जिन्होंने हाल ही एशिया में कुछ दौरे किए। बता दें कि बूसान में 2030 को वर्ल्ड एक्सपो को प्रमोट करने के लिए वो अगले महीने परफॉर्म करने वाले थे। वहीं, उनका इवेंट 13 मई को जकार्ता में होना था।