
अतीक अहमद और अशरफ (Atiq Ahmed and Ashraf) की हत्या करने वाले तीनों शूटरों को पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच सीजीएम कोर्ट (CGM Court) ले गई। प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) तीनों शूटरों को ले जाने के लिए सुबह प्रतापगढ़ जेल (Pratapgarh Jail) पहुंची थी। पुलिस ने बुधवार को तीनों को कोर्ट में पेश कर इनकी कस्टडी रिमांड मांगी। शूटरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोर्ट परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा। माफिया अतीक-अशरफ को गोली मारने वाले तीनों आरोपी हमलावरों को प्रयागराज सीजेएम कोर्ट ने चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। हालांकि, एसआईटी ने 7 दिनों की रिमांड मांगी थी लेकिन कोर्ट ने 4 दिनों की ही मंजूरी दी।
आपको बता दें कि प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के पास अतीक अहमद और अशरफ़ को मेडिकल के लिए ले जाते हुए उनपर हमला हुआ। पुलिस की मौजूदगी में अतीक और अशरफ़ पर फायरिंग की गई है। ये हमला तब हुआ, जब पुलिस टीम अतीक और अशरफ़ को लेकर जा रही थी। घटना के वक्त अतीक और अशरफ़ मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। अशरफ़ ने एक सवाल के जवाब में गुड्डू मुस्लिम का नाम लिया और जैसे ही अशरफ़ ने बोला, ‘मेन बात ये है कि गुड्डू मुस्लिम..’ तभी उसके साथ खड़े अतीक अहमद को हमलावरों ने सिर पर गोली मार दी। जब तक किसी को कुछ समझ आता, तब तक हमलावरों ने अशरफ़ पर भी फॉयरिंग शुरू कर दी।