कल वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) गुरुवार को वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन (Global Buddhist Summit) के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। इसकी जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मंगलवार को दी। 20-21 अप्रैल को अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ के सहयोग से संस्कृति मंत्रालय द्वारा दो दिवसीय शिखर सम्मेलन की मेज़बानी की जा रही है। दो-दिवसीय वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन का विषय ‘समकालीन चुनौतियों के प्रति प्रतिक्रिया : दर्शन से अभ्यास तक’ है।

गृह मंत्री अमित शाह अगले महीने असम में 50,000 युवाओं को नौकरी से संबंधित नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। 11 मई को हिमंत सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। इस आशय की जानकारी देते हुए राज्य के सीएम हिमंत विस्वा सरमा ने कहा कि हम एक-एक लाख नौकरियाँ देने का अपने वादे को पूरा करेंगे।