
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल (Shahdol) के सिंहपुर (Singhpur) में आज सुबह भीषण ट्रेन हादसा (train accident) हो गया। यहां 2 मालगाड़ियाँ आपस में टकरा गईं। इस हादसे में मालगाड़ी का ड्राइवर और गार्ड के घायल हेने की ख़बर है। हादसे के कारण रेल यातायात बधित हो गया।
दोनों गाड़ियों की टक्कर होने के बाद GM, DRM, शाखा ऑफिसर व अन्य अधिकारी भी घटना स्थल के लिए रवाना हुए। मेडिकल वैन, क्रेन और रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंच गई। बता दें कि मालगाड़ी कटनी की तरफ से बिलासपुर आ रही थी, सिग्नल ओवरशूट होने के कारण मालगाड़ी ने सामने जा रही मालगाड़ी को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में लोको पायलेट, गार्ड सहित 5 घायल हो गए। मौके पर पहुंची टीम ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।