
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में एक निजी विश्वविद्यालय (Private University) के छात्रावास (Hostel) में रहने वाली करीब 20 छात्राओं की तबीयत रविवार देर रात बिगड़ गई। आरोप है कि छात्राओं को फूड प्वाइजनिंग (Food Poisoning) हो गई है। यह जानकारी विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने सोमवार (17 अप्रैल 2023) को दी। विश्वविद्यालय के कुलसचिव मनीष चौधरी ने बताया कि संस्थान के छात्रावास में रहने वाली करीब 20 छात्राओं ने रविवार देर रात उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत की। उन्होंने बताया कि इनमें से आठ छात्राओं की हालत ठीक है, जबकि 10-12 छात्राएँ राऊ क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं।
इस बीच, अस्पताल में भर्ती छात्राओं के कुछ वीडियो सामने आए हैं जिसमें एक छात्रा यह कहते हुए सुनाई दे रही है कि रविवार की देर शाम छात्राओं ने हॉस्टल के मेस में खाना खाया था। उधर, विश्वविद्यालय प्रबंधन ने छात्रावास के मेस में बनने वाले भोजन में किसी तरह की गड़बड़ी से इंकार किया है।