कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सावदी ने छोड़ा बीजेपी का दामन

चुनावी राज्य कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को एक बड़ा झटका लगा है। बीजेपी के पूर्व नेता और कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी (Laxman Savadi) आज कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। इसकी जानकारी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने बेंगलुरु में दी। लक्ष्मण सावदी ने 12 अप्रैल को अथानी विधानसभा सीट से टिकट न मिलने के बाद विधान परिषद की सदस्यता और भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इससे पहले कांग्रेस (Congress) के कई नेता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं।

बीजेपी के पूर्व नेता लक्ष्मण सावदी के कांग्रेस में शामिल होने पर कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार कहा कि ‘कोई शर्त नहीं है। उनको लगता है कि उसका अपमान किया गया है। ऐसे बड़े नेताओं को कांग्रेस पार्टी में लाना हमारा कर्तव्य है। 9-10 से अधिक मौजूदा विधायक हैं, जो हमसे जुड़ना चाहते हैं लेकिन हमारे पास उन्हें समायोजित करने के लिए जगह नहीं है।’