पंजाब के होशियारपुर में ट्रक की चपेट में आए लोग, 8 की मौत

पंजाब (Punjab) के होशियारपुर जिले (Hoshiarpur District) में आज सुबह (13 अप्रैल 2023) एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है और 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनका इलाज चल रहा है। दरअसल, बैसाखी के अवसर पर मत्था टेकने पैदल जा रहे लोगों को एक अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया। हादसे के बाद वहाँ अफरातफरी मच गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल भिजवाया।

इस हादसे को लेकर डीएसपी दलजीत सिंह खाख (DSP Daljit Singh Khakh) ने कहा कि होशियारपुर जिले के गढ़शंकर इलाके में ट्रक की चपेट में आने से 8 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना उस वक्त हुई जब श्रद्धालु गढ़शंकर उपमंडल स्थित चरण छो गंगा खुरालगढ़ साहिब जा रहे थे। इसी बीच ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। जानकारी के अनुसार, शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है, जहां उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा। जानकारी के मुताबित, मृतक श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले हैं। ये सभी वहां पैदल यात्रा कर रहे थे और बेकाबू ट्रक ने उन्हें कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई है। ये सभी खुरालगढ़ साहिब में श्रद्धालु मत्था टेकने जा रहे थे।