
पंजाब (Punjab) में बुधवार (12 अप्रैल 2023) को मिलिट्री स्टेशन (military station) पर फायरिंग हुई। सेना ने बताया कि बठिंडा (Bathinda) में हुए इस हमले में 4 लोगों की मौत हुई है। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि मारे गए लोग सैनिक हैं या आम नागरिक। आर्मी ने कहा कि फायरिंग ऑफिसर्स मेस के अंदर सुबह 4:35 बजे हुई। मिलिट्री स्टेशन में सर्च ऑपरेशन जारी है। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। सेना ने अभी तक इसे आतंकी हमला नहीं बताया है। दोनों ने इस आशंका से इनकार भी नहीं किया है।
छावनी के अंदर लोगों के प्रवेश और निकास पर कोत लगा दी गई है। केंद्रीय एजेंसियों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी कैंट पहुंच रहे हैं। बठिंडा कैंट एशिया की सबसे बड़ी सैन्य छावनी है।