
पटना सिटी (Patna City) के आलमगंज थाना क्षेत्र से एक बैंक के एटीएम (ATM) में पैसे जमा करने जा रही कैश वैन अचानक लापता हो गई। पुलिस ने मौके से कुछ ही दूरी पर कैश वैन को लावारिस हालत में बरामद किया। लेकिन, उसमें रखे करीब 1.5 करोड़ रुपए गायब हैं। बताया जाता है कि सोमवार की देर शाम आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक के स्टाफ और सुरक्षा गार्ड कैश वैन लेकर पटना सिटी के डंका इमली चौराहे के पास बैंक शाखा में कैश लाने गई थी।
इसी दौरान स्टाफ और सुरक्षा गार्ड कैश लेने के लिए बैंक के अंदर चले गए। कुछ देर बाद जब वह लौटा तो कैश वैन गायब थी। काफी खोजबीन के बाद कैश वैन बैंक से एक किमी दूर मिली। तलाशी लेने पर पता चला कि कैश वैन का चालक सूरज कुमार (जहानाबाद) फरार था और वैन में लोड 1.5 करोड़ कैश भी गायब थे।