उत्तराखंड की हल्द्वानी जेल में मिले 44 कैदी एचआईवी पॉजिटिव

उत्तराखंड (Uttarakhand) की हल्द्वानी जेल (Haldwani Jail) में 44 कैदी ह्यूमन इम्यूनोडेफिशिएंसी वायरस (HIV) पॉजिटिव पाए गए हैं। सुशीला तिवारी अस्पताल के एआरटी केंद्र प्रभारी डॉ. परमजीत सिंह (Dr. Paramjeet Singh) ने बताया कि एक महिला बंदी समेत 44 बंदी एचआईवी पॉजिटिव भी हैं।

डॉक्टर के मुताबिक एचआईवी संक्रमित कैदियों की लगातार बढ़ती संख्या से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। कैदियों के इलाज के बारे में बता करते हुए सिंह कहा कि एचआईवी रोगियों के लिए एक एआरटी (एंटीरेट्रोवाइरल थेरेपी) केंद्र बनाया गया है, जहाँ संक्रमित लोगों का इलाज किया जाता है। उन्होंने कहा कि मेरी टीम लगातार जेल में बंदियों की चेकिंग कर रही है।

डॉ. परमजीत सिंह ने कहा, ‘एचआईवी से संक्रमित किसी भी कैदी को राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (एनएसीओ) के दिशा-निर्देशों के आधार पर मुफ्त इलाज और दवाएं दी जाती हैं।’ परमजीत सिंह ने कहा कि जेल में 1629 पुरुष और 70 महिला कैदी हैं। इतनी बड़ी संख्या में कैदियों के एचआईवी पॉजिटिव पाए जाने के बाद जेल प्रशासन भी कैदियों की नियमित जांच कर रहा है, ताकि एचआईवी संक्रमित कैदियों का समय पर इलाज हो सके।