
भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) आत्महत्या मामले में फरार चल रहे सिंगर समर सिंह (Samar Singh) को गाजियाबाद में हिरासत में लिया गया है। समर के साथ उसका भाई भी आत्महत्या के मामले में आरोपी है। उसके खिलाफ पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया था। भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत मामले में पुलिस ने गायक समर सिंह को गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की चार्म्स कैसल सोसायटी से गिरफ्तार किया है। वाराणसी पुलिस ने कार्रवाई की है। वह 4 दिन पहले ही आया था। इससे पहले नोएडा जाने की बात भी सामने आई है।
इससे पहले वाराणसी के सारनाथ थानाध्यक्ष धर्मपाल सिंह (Dharampal Singh) ने बताया कि आरोपी समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। उसके विदेश जाने की आशंका को देखते हुए उसके बारे में डिटेल एयरपोर्ट के सभी अधिकारियों को भेज दी गई है, ताकि वह देश से बाहर न जा सके।
आपको बता दें कि भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे पिछले महीने 26 मार्च को वाराणसी के सारनाथ स्थित एक होटल के कमरे में मृत पाई गई थीं। उनके गले में फांसी का फंदा लगा मिला था। भदोही जिले के चौरी थाना क्षेत्र के परसीपुर निवासी आकांक्षा के परिजन की ओर से इस मामले में भोजपुरी गायक समर सिंह और संजय सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आकांक्षा दुबे के परिवार की ओर से मामले लड़ रहे वकील शशांक शेखर त्रिपाठी ने ऐक्ट्रेस की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को लेकर सवाल खड़े किए है। उन्होंने शराब के सेवन की बात के साथ ही चोट के निशान को लेकर वाराणसी पुलिस से सवाल पूछे हैं।