ट्विटर ने बदला अपना लोगो, नीली चिड़िया की जगह आया कुत्ता

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) के सीईओ एलन मस्क (CEO Elon Musk) आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। एलन मस्क ने एक बार फिर ट्विटर के साथ बड़ा खेल किया है। एलन मस्क ने रातों रात ट्विटर का लोगो बदलकर सबको चौका दिया है। मस्क ने ट्विटर लोगो ‘नीली चिड़िया’ (Blue Bird) को हटा दिया है और इसे ‘डॉग’ से लोगो लगा दिया है। 3 अप्रैल की रात को आए इस बदलाव के बाद ट्विटर पर #DOGE ट्रेंड कर रहा है। कई यूजर्स ने पहले लिखा कि ट्विटर हैक हुआ है, इसलिए लोगो बदल गया, लेकिन बाद में मस्क ने इस बदलाव को लेकर सफाई भी दी।

एलन मस्क ने ट्विटर के चिर-परिचित ‘बर्ड लोगो’ यानी चिड़िया के ट्रेडमार्क साइन को बदल दिया है। ट्विटर ने अपना ‘ब्लू बर्ड’ लोगो को बदलकर ‘डॉज’ कर दिया है। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि, जब से ट्विटर है तब से इसका लोगो ब्लू बर्ड (नीली चिड़िया) के रूप में देखा गया है, लेकिन अब ये गायब हो गया है। एलन मस्क ने अब कुत्ते का लोगो लगाया है।