आज प्रभुदेवा का 50वाँ जन्मदिन

प्रभुदेवा (Prabhu Deva) का पूरा नाम ‘प्रभुदेवा सुंदरम’ है, जिन्हें उनके शानदार और यूनीक डांस मूव्स (unique dance moves) के लिए इंडिया के ‘माइकल जैक्सन’ कहा जाता है। 3 अप्रैल 1973 को मैसूर में जन्में प्रभुदेवा को बचपन से ही डांस का शौक था। उनका आज 50वाँ जन्मदिन है। डांस उन्हें विरासत में मिला था। प्रभुदेवा के पिता भी एक जबरदस्त डांसर थे, जो साउथ इंडियन फिल्म्स में बतौर डांस मास्टर काम किया करते थे। उनके पिता ने उनकी प्रतिभा को बचपन में ही पहचान लिया था, जिसके चलते उन्होंने उन्हें भरतनाट्यम और वेस्टर्न डांस की शिक्षा दिलाई थी।

आपको बता दें कि प्रभुदेवा के पिता मुगुर सुंदर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कोरियोग्राफर (famous choreographer) थे। प्रभुदेवा ने अपने पिता की तरह डांसर बनने का सपना देखा और उसे साकार किया। भरतनाट्यम के अलावा उन्होंने कई क्लासिकल डांस फॉर्म भी सीखे हैं।