
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Kamalapati Railway Station) पर देश की 11वीं वंदे भारत ट्रेन को भोपाल से दिल्ली (Bhopal to Delhi) के बीच हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन है। पीएम मोदी सुबह करीब साढ़े नौ बजे वायुसेना के विशेष विमान से भोपाल पहुंचे। स्टेट हैंगर पर राज्यपाल और सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया।
पीएम मोदी आज भोपाल दौरे पर हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश की पहली और देश की 11वीं वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी। पीएम ने भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल मंगू भाई पटेल मौजूद रहे। यह ट्रेन भोपाल से दिल्ली के बीच चलेगी। ये ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलेगी शनिवार को ट्रेन नहीं चलेगी।