
आईपीएल 2023 (IPL 2023) के शुरू होने से पहले कई खिलाड़ी चोटिल हो गए है और पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए, तो कुछ शुरुआती मैचों में खेलते नज़र नहीं आएंगे। इस लिस्ट में ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, जॉनी बेयरस्टो (Rishabh Pant, Jasprit Bumrah, Shreyas Iyer, Jonny Bairstow) जैसे स्टार खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। गौरतलब है कि यह सूची रुकने का नाम नहीं ले रही है। यह लगातार बढ़ रही है। इस समय गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खेमें से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार, गुजरात टाइटंस और न्यूजीलैंड के दिग्गज और स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन चोट के कारण आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं। बता दें कि विलियमसन को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फील्डिंग के दौरान घुटने में तेज चोट लग गई थी। इसकी वजह से वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने भी नहीं उतरे और उनकी जगह इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में साई सुदर्शन को टीम में लाना पड़ा। केन विलियमसन का टूर्नामेंट से बाहर होना गुजरात के लिए बड़ा झटका होगा। क्योंकि विलियमसन मैच विनर हैं और अपने दम पर कभी भी मैच का पासा पलट सकते हैं। वह तेज गति से रन बनाने के साथ-साथ स्ट्राइक रोटेट करना भी बखूबी जानते हैं। अगर यह रिपोर्ट सच निकली तो गुजरात टाइटंस के प्रशंसकों को इस बात को हजम करने में थोड़ा समय लगेगा।