
रोड रेज मामले (Road Rage Cases) में पटियाला जेल (Patiala Jail) में बंद पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू एक अप्रैल को रिहा होंगे। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, सिद्धू शनिवार को रिहा होने वाले हैं। सिद्धू के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से भी इस बारे में ट्वीट किया गया है। इस खबर के बाद से उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। रोड रेज मामले में सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट ने एक साल कैद की सजा सुनाई थी। इसके बाद उन्होंने 20 मई को पटियाला कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था।