पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करने की आखिरी तारीख फिर बढ़ी

पैन कार्ड और आधार कार्ड (PAN Card and Aadhaar Card) को लिंक करने की आखिरी तारीख एक बार फिर बढ़ा दी गई है। सरकार ने एक बार फिर राहत देते हुए समय सीमा बढ़ा दी है। पैन और आधार को लिंक करने की आखिरी तारीख 31 मार्च को खत्म हो रही थी, जिसे 3 महीने और बढ़ा दिया गया है। सरकार ने अब पैन को आधार से लिंक करने की तारीख अब बढ़ाकर 30 जून, 2023 कर दिया है।

सरकार ने टैक्सपेयर्स को राहत देते हुए पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख फिर बढ़ा दी है। सरकार ने इसे 31 मार्च 2023 से बढ़ाकर 30 जून 2023 कर दिया है। आयकर विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक 2 करोड़ पैन धारकों ने अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं किया था। सरकार ने ऐसे पैन कार्ड धारकों को थोड़ी और राहत देते हुए पैन-आधार कार्ड लिंक करने की आखिरी तारीख 30 जून तक बढ़ा दी है।