अतीक अहमद दोषी करार

उमेश पाल (Umesh Pal) अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद, दिनेश पासी और खान सौलत हनीफ को दोषी करार दिया गया है। थोड़ी देर में कोर्ट उसकी सजा का भी ऐलान करेगा। वहीं बाकी सात अरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया है। इससे पहले बाहुबली अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ ​​अशरफ को कोर्ट में पेश किया गया। 2005 में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के तत्कालीन विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल के अपहरण के मामले में दोनों को आज पेश किया गया। अतीक और अशरफ की पेशी को देखते हुए कोर्ट और जेल परिसर के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। दोनों भाइयों को दो अलग-अलग जेलों से सोमवार को प्रयागराज लाया गया था।