
कांग्रेस पार्टी (congress party) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President), केरल की वायनाड लोकसभा से सांसद राहुल गांधी को बड़ा झटका लगा है। राहुल गांधी की संसद से सदस्यता समाप्त कर दी गई है। आज लोकसभा सचिवालय ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए यह जानकारी दी।
आपको बता दें कि राहुल गांधी पर एक अदालत ने मानहानि के एक मामले में 2 साल की सजा सुनाई थी। एक चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरनेम को लेकर विवादित बयान दिया था। इसी मामले में सुनवाई करते हुए आदलत ने राहुल को दो साल की सजा सुनाई थी।