
रेलवे (Railway) ने एसी-3 (AC-3) इकनॉमी क्लास (Economy Class) का किराया सस्ता किया है, साथ ही बेडिंग रोल की व्यवस्था पहले की तरह लागू रहेगी। अब ट्रेन के एसी-3 इकोनॉमी कोच (Economy Coach) में सफर करना फिर से सस्ता हो गया है। रेलवे बोर्ड की ओर से जारी सर्कुलर के मुताबिक पुरानी व्यवस्था को बहाल करने का फैसला किया गया है। यह फेसला बुधवार से लागू हो गया है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, फैसले के तहत जिन यात्रियों ने ऑनलाइन और काउंटर से टिकट बुक कराया है, उन्हें प्री-बुक टिकट के लिए अतिरिक्त राशि का रिफंड दिया जाएगा।