अफगानिस्तान और पाकिस्तान में भूकंप से 11 लोगों की मौत

अफगानिस्तान (Afghanistan) के हिंदुकुश क्षेत्र (Hindukush) में मंगलवार (21 मार्च 2023) की रात 6.5 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) आया। भूकंप के झटके अफगानिस्तान के साथ-साथ पाकिस्तान और भारत (Pakistan and India) में भी महसूस किए गए। पाकिस्तान और अफगानिस्तान में आए भूकंप से भी भारी नुकसान हुआ है। अफगानिस्तान में आए भूकंप से अब तक कम से कम 10 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं पाकिस्तान में भूकंप से 2 महिलाओं समेत 11 लोग की मौत हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान में 160 लोग घायल हुए हैं।

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, मंगलवार रात का भूकंप सतह से 187 किमी नीचे उत्पन्न हुआ था। गहरे भूकंप आमतौर पर हिंदुकुश क्षेत्र में आते हैं, जो 100 किमी या उससे कम की गहराई पर उत्पन्न होते हैं। अगर भूकंप पर्याप्त रूप से मजबूत हों तो बड़े भौगोलिक क्षेत्रों में महसूस किए जाते हैं।