जापान के प्रधानमंत्री भारत दौरे पर

जापान (Japan) के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) भारत पहुंच गए हैं। जापान के प्रधानमंत्री सोमवार सुबह दिल्ली पहुंचे। जापानी प्रधानमंत्री की यात्रा का उद्देश्य रक्षा, व्यापार, निवेश और उच्च प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत और जापान के बीच सहयोग बढ़ाने पर बातचीत करना होगा। फुमियो किशिदा और प्रधानमंत्री मोदी के बीच भारत की अध्यक्षता वाली जी20 की प्राथमिकताओं और जापान की अध्याक्षता में होने वाली जी7 की बैठकों पर बातचीत होगी।

जापान के प्रधानमंत्री करीब 27 घंटे भारत में बिताएंगे। पीएम मोदी से मिलने के साथ, वह एक थिंक टैंक के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे जहां वह अपने संबोधन में एक मुक्त हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए अपनी योजनाओं का अनानरण करेंगे। बता दें कि हिंद प्रशांत महासागर क्षेत्र में चीन लगातार अपनी ताकत बढ़ा रहा है। यही वजह है कि भारत, जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया ने क्वाड बनाकर चीन की चुनौती से निपटने की योजना बनाई है।

आज का सवाल:-

क्या इस दौरे से भारत और जापान के संबंध और अच्छे बनेंगे?

(इस सवाल का जवाब नीचे दिए नंबर पर अपने नाम, मोबाइल नंबर और स्थान (Area जहां आप रहते हैं) के साथ लिखकर व्हाट्सएप करें। सभी जवाब सही होने पर आपको व्हाट्सएप द्वारा सूचित किया जाएगा।
अगर आप के सभी सवालों के जवाब सही हुए तो आप जीत सकते हैं ढेरों इनाम।
तो जल्दी से सभी सवालों के जवाब दें, हमारा व्हाट्सएप नंबर है:
09811378993)