दिल्ली में सितंबर तक बन जाएगा युमना का पुल

यमुना नदी (Yamuna River) पर बने 156 साल पुराने लोहे के पुल के ठीक बराबर में नया लोहे का पुल इस साल सितंबर तक तैयार हो सकता है। पुराना पुल 12 नींव स्तंभों पर खड़ा है, जबकि नए पुल के लिए 15 नीव स्तंभ बनाए गए हैं। इनमें से 11 पिलर्स पूरी तरह से बन चुके हैं। इतना ही नहीं नौंवे पिलर्स तक गार्डर बिछाने का काम भी पूरा हो गया है। आखिर चार पिलर्स को पूरा करने का काम चल रहा है। इनमें से एक फाउंडेशन (foundation) के ऊपर नीचे से पिलर बनाने का काम चल रहा है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि बचे हुए पिलर्स का काम हर हाल में मानसून से पहले पूरा करना है। उनका दावा है कि नया पुल इसी साल सितंबर तक बनकर तैयार हो जाएगा।