होली पर दिल्ली पुलिस ने काटे 7500 से ज्यादा चालान

दिल्ली यातायात पुलिस (delhi traffic police) ने होली (Holi) के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 7,500 से अधिक चालान काटे हैं। इसकी जानकारी एक अधिकारी ने गुरुवार (9 मार्च 2023) को दी। पुलिस द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को यातायात पुलिस द्वारा 7,643 चालान काटे गए। इसमें शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए 559 चालान, दोपहिया वाहनों पर ट्रिपल राइडिंग के लिए 698 चालान, बिना हेलमेट का उपयोग करने वाले सवार/पीछे बैठने वाले के लिए 3410, बिना हेलमेट के ड्राइविंग के लिए 312 चालान, सीट बेल्ट, टिंटेड ग्लास के लिए 215 और अन्य 2,449 चालान शामिल हैं।