
8 मार्च को देशभर में होली (Holi) का त्यौहार मनाया जाएगा। हर घर में पारंपरिक पकवानों और रंग-बिरंगे गुलाल व रंगों से होली मनाई जाएगी। होली की तैयारियों को देखते हुए बाजारों में तरह-तरह के रंग और गुलाल अभी से नजर आने लगे हैं। हालांकि इनमें कई ऐसे रंग हैं जो हमारी सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। मसलन, इनके इस्तेमाल से हमारी आँखें खराब हो सकती हैं, कानों में दर्द हो सकता है, अस्थमा, सीओपीडी जैसे सांस की समस्याएँ बढ़ सकती हैं।