
दिल्ली (Delhi) के कथित शरब घोटला (liquor scam) मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Former Deputy Chief Minister Manish Sisodia) की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। सीबीआई के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी उनसे पूछताछ कर रही है। ईडी ने सिसोदिया से पूछताछ के लिए कोर्ट से इजाजत ली थी, जिसके बाद अब एजेंसी उनसे पूछताछ के लिए तिहाड़ जेल पहुँच गई। सिसोदिया से पूछताछ शुरू हो गई है।
सीबीआई का सिसोदिया और आप के अन्य सदस्यों पर आरोप है कि उन्होंने रिश्वत के बदले कुछ व्यापारियों को शराब के लाइसेंस दिए। यह आरोप लगाया गया है कि उत्पाद शुल्क नीति को इस तरह से बदला गया जिससे कुछ व्यापारियों को लाभ हुआ और बदले में रिश्वत मिली।