उमेश पाल हत्याकांड का एक और आरोपी ढेर

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में बड़ी ख़बर आई है। इस हत्याकांड के दौरान पहली गोली चलाने वाले आरोपी और बदमाश उस्मान चौधरी (Usman Chaudhary Encounter) का एनकाउंटर कर दिया गया है। प्रयागराज (Prayagraj) के कौंधियारा इलाके में आरोपी बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। क्राइम ब्रांच के साथ मुठभेड़ में आरोपी उस्मान चौधरी मारा गया है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस मुठभेड़ में विजय उर्फ उस्मान चौधरी घायल हो गया था। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसकी मौत हो गई। शूटर उस्मान पर 50 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया था। आरोप है कि उमेश पाल पर पहली गोली उस्मान ने ही चलाई थी। आपको बता दें कि इस मामले में यह दूसरा मुठभेड़ है। इससे पहले आरोपी अरबाज भी पुलिस की गोली से मारा गया था।