![1](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2023/03/1-2-696x497.jpg)
सीबीआई (CBI) की टीम बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Former Chief Minister Rabri Devi) के आवास पर छापेमारी करने पहुंची है। सीबीआई राजधानी पटना (Capital Patna) स्थित उनके आवास पर छापेमारी कर रही है। जिस वक्त ये टीम छारेमारी के लिए पहुंची उस वक्त वहाँ बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में सीबीआई छापेमारी करने पहुंची है।
आपको बता दें कि रेलवे में नौकरी के बदले रिश्वत में जमीन लेने के आरोपों की सीबीआई जाँच कर रही है। एजेंसी ने इस मामले में चार्जशीट भी दाखिल की है। इस मामले में लालू यादव के करीबी और पूर्व विधायक भोला यादव और हृदयानंद चौधरी भी आरोपी हैं। आरजेडी नेता लालू यादव के ओएसडी रहे भोला यादव को सीबीआई ने 27 जुलाई को गिरफ्तार किया था। भोला 2004 से 2009 के बीच तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के ओएसडी थे।