शीज़ान मोहम्मद खान को मिली जमानत

अभिनेत्री तुनिषा शर्मा आत्महत्या (Tunisha Sharma suicide) मामले में टेलीविजन अभिनेता शीज़ान मोहम्मद खान (actor sheezan mohammad khan) को कोर्ट से जमानत मिल गई है। महाराष्ट्र के पालघर जिले की वसई अदालत ने तुनिषा शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार शीज़ान खान को जमानत दे दी है। आपको बता दें कि तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर 2022 को एक टेलीविजन धारावाहिक के सेट पर कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद अभिनेत्री की मां की शिकायत पर शीज़ान खान को गिरफ्तार किया गया था और तब से वह जेल में है।