
इंदौर (Indore) के होल्कर स्टेडियम (Holkar Stadium) में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन आस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हरा दिया। बल्लेबाज ट्रेविस हेड और लाबुसेन ने 78 रन की नाबाद अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। वहीं, मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी गेंदबाज नाथन लियोन को मिली।
इससे पहले दूसरे दिन भारत की पूरी टीम 60.3 ओवर में 163 रन पर आलआउट हो गई, जिससे कंगारूओं को जीत के लिए 76 रन का टारगेट मिला। गेंदबाज नाथन लियोन ने दोनों पारी में 11 विकेट लिए। इंदौर, 2 मार्च इंदौर के होल्कर स्टेडियम में आस्ट्रेलिया ने यहां बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारत को 9 विकेट से हरा दिया।