गौरी के खिलाफ लखनऊ में एफआईआर दर्ज

बॉलीवुड (Bollywood) के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) की सफलता को एन्जॉय कर रहे हैं। इस बीच उनकी पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) पर एक बड़ी मुसीबत आ पड़ी है। दरअसल, गौरी कानूनी पचड़े में फंस गई हैं। उनके खिलाफ लखनऊ में एक शख्स ने एफआईआर (FIR) दर्ज कराई है। हालांकि गौरी खान के अलावा दो प्रमुख लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह मामला आईपीसी की धारा 409 के तहत दर्ज किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान समेत 3 लोगों पर मुंबई निवासी जसवंत शाह नाम के एक शख्स ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। शख्स का आरोप है कि जिस कंपनी (तुलस्यानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स लिमिटेड) की गौरी ब्रांड एंबेसडर हैं, उसने 86 लाख रुपए चार्ज करने के बावजूद उन्हें अभी तक फ्लैट नहीं दिया है। यह फ्लैट लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में तुलसियानी गोल्ड व्यू में स्थित है।