ईडी ने शराब कारोबारी को किया गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शराब घोटाले (liquor scam) में जाने-माने शराब कारोबारी (wine merchant) और ब्रिंडको सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अमनदीप ढल को गिरफ्तार किया है। ढल को आबकारी घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ईडी अधिकारियों के मुताबिक, ढल को गुरुवार को ही पूछताछ के लिए बुलाया गया था। इस दौरान संतोषजनक जवाब नहीं मिलने की स्थिति में उसे गिरफ्तार किर लिया गया है। आज उसे स्थानीय अदालत में पेश कर आगे की पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने का प्रयास किया जाएगा।

ईडी के अधिकारियों के मुताबिक, अमनदीप ढल को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) कानून के तहत मालसा दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि इस आबकारी घोटाले में भारी मात्रा में पैसों की हेराफेरी की गई। मामला सामने आने के बाद दिल्ली सरकार की वर्ष 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की आबकारी नीति पिछले साल अगस्त महीने में रद्द कर दी गई।