मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड में वोटों की गिनती जारी

पूर्वोत्तर के तीन राज्यों नागालैंड, त्रिपुरा और मेघालय (Nagaland, Tripura and Meghalaya) में हुए चुनाव परिणामों के लिए मतगणना (vote counting) जारी है। शुरुआती रुझानों में बीजेपी दो राज्यों में आगे चल रही है। दूसरी तरफ त्रिपुरा में लेफ्ट और कांग्रेस गठबंधन का हालत खराब है। नागालैंड में भी बीजेपी-एनडीपीपी (BJP-NDPP) गठबंधन की सरकार बनाती दिख रही है। आपको बता दें कि मेघालय की 60 विधानसभा सीटों और नगालैंड की 59 विधानसभा सीटों के लिए 27 फ़रवरी को मतदान हुआ था। जबकि, त्रिपुरा की 60 सीटों के लिए 16 फ़रवरी को मतदान हुआ था।