
हैदराबाद (Hyderabad) के सिकंदराबाद (Secunderabad) के लालपेट (lalpet) में मंगलवार शाम (28 फ़रवरी 2023) करीब साढ़े सात बजे बैडमिंटन (badminton) खेलते समय अचानक दिल का दौरा पड़ने से 38 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक का नाम श्याम यादव था। श्याम के परिवार ने बताया कि वह रोज ऑफिस से लौटने के बाद बैडमिंटन खेलने के जाता था। घटना के बाद से परिवार में मातम छाया हुआ है। वहीं, जिन लोगों के लिए वो खेलते थे वो हैरान हैं। उनका कहना है कि श्याम काफी फिट थे। हम रोज बैडमिंटन खेलते थे।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की शाम बैंडमिंटन खेलते समय श्याम को दिल का दौरा पड़ा और वह अचेत हो गया। इसके बाद उसके साथी उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने श्याम को मृत घोषित कर दिया।