न्यूजीलैंड और इंग्लैंड (New Zealand and England) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच वेलिंग्टन (Wellington) में खेला गया। मेजबान कीवी टीम ने महज 1 रन से जीत दर्ज कर तहलका मचा दिया। यह मैच पूरी तरह न्यूजीलैंड के हाथ निकल गया था। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और अंत में आकर सिर्फ 1 रन से मैच जीत लिया। न्यूजीलैंड के इस मैच को जीतने के कारण सीरीज अब 1-1 से ड्रॉ हो गई है। वहीं इस मैच को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के रिएक्शंस भी सामने आ रहे हैं।