
शराब नीति घोटाले में गिरफ्तार दिल्ली के उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार (27 फ़रवरी 2023) पांच दिन की सीबीआई (CBI) हिरासत में भेज दिया। राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एम.के. नागपाल ने दोनों पक्षों की दलीलों के बाद अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था, और कुछ देर बाद अपना फैसला सुनाते हुए सिसोदिया को 4 मार्च तक सीबीआई हिरासत में भेजने में भेजने का आदेश सुनाया।
इससे पहले कोर्ट में मनीष सिसोदिया के वकील ने सीबीआई की रिमांड का कड़ा विरोध किया। सिसोदिया के वकीलों ने तर्क दिया कि वह हर तरह से सहयोग कर रहे हैं और यदि कस्टडी दी जाती है तो इससे गलत संदेश जाएगा। कोर्ट ने दोनों पक्ष को सुनने के बाद सिसोदिया की कस्टडी मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था। लेकिन थोड़ी देर बाद 5 दिन की कस्टडी मंजूर कर ली गई।